अप्रैल महीने में class 10th व 12th के रिजल्ट की घोषना हो जायेगी

अप्रैल महीने में class 10th व 12th के रिजल्ट की घोषना हो जायेगी  MP बोर्ड 10वीं और 12वीं की पराक्षाएं समाप्त  हो गई हैं. कॉपी चेकिंग का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा. अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

Read also कपास उत्पादन बढ़ाने को मिलेगा ,किसानों को दिया गया प्रशिक्ष:

 

एमपी बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 5 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गईं थी. वहीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 20 माAprilर्च तक ली गईं थीं. अनुमान है कि परिणामों की घोषणा अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते तक कर दी जाएगी. 

अप्रैल महीने में class 10th व 12th के रिजल्ट की घोषना हो जायेगी

Read also. Urea Khad News:किसानों का आर्थिक शोषण पांच सौ रूपये मे मिल रही है एक बोरी यूरिया, किसानो का हाल बेहाल 

आमाहपको बता दें कि बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष मई माह में रिज गईमाह में रिजल्ट की घ थी, क्योंकि एग्जाम 2 अप्रैल 2023 को ख्त्म हो गए थे. इस साल की बोर्ड परीक्षाओं का समापन 20 मार्च 2024 को ही हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के नतीजे अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में जारी हो सकते हैं. हालांकि, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका

अप्रैल महीने में class 10th व 12th के रिजल्ट की घोषना हो जायेगी

 अप्रैल माहिन में class 10th व 12th का रिजल्ट की घोषना हो जायेगी
अप्रैल माहिन में class 10th व 12th का रिजल्ट की घोषना हो जायेगी

स्‍टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ पर जाना होगा.

स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे एमपी बोर्ड रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.

स्‍टेप 3: नये पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.

स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे.

स्‍टेप 5: स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.

अप्रैल महीने में class 10th व 12th के रिजल्ट की घोषना हो जायेगी

Vivo ने लॉन्च किया कमाल का स्मार्टफ़ोन ! मिलता है जबरदस्त फीचर्स धांसू बैटरी और शानदार फीचर्स वाला फोन

Leave a comment