One Plus , IPhone को टक्कर देने आया Realme का 5G स्मार्टफ़ोन देख कर उड़ जायेंगे होश

One Plus , IPhone को टक्कर देने आया Realme का 5G स्मार्टफ़ोन देख कर उड़ जायेंगे होश : भारतीय बाजार में अभी Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है ,आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे तो चलिए आपको इसके बारे में बताते है।

One Plus , IPhone को टक्कर देने आया Realme का 5G स्मार्टफ़ोन देख कर उड़ जायेंगे होश

Realme 12 Pro Max 5G प्राइस :

Realme 12 Pro Max के बारे में बात करे तो यह स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट – 8 GB RAM और 12 GB RAM के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।Realme के इस फोन का 8 GB रैम वाला मॉडल 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत और 12 GB वाला टॉप मॉडल 35,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :मार्केट में तहलका मचा रही Bajaj की ये तूफानी बाइक ताबढ़तोड़ माइलेज और फीचर्स के साथ

Realme 12 Pro Max 5G कैमरा :

One Plus , IPhone को टक्कर देने आया Realme का 5G स्मार्टफ़ोन देख कर उड़ जायेंगे होश
One Plus , IPhone को टक्कर देने आया Realme का 5G स्मार्टफ़ोन देख कर उड़ जायेंगे होश

Realme 12 Pro Max 5G स्मार्टफोन में आपको कैमरे के तौर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ [64MP] 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप पोर्ट्रेट लेंस और [50MP ] 50 मेगापिक्सल  [IMX890] सोनी आईएमएक्स 890 लेंस देखने को मिल सकता है।

Realme 12 Pro Max 5G बैटरी :

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ दोनों मॉडल्स में पावर बैकअप के लिए 4,880एमएएच बैटरी दी जा सकती है। हालांकि इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए दोनों स्मार्टफोंस में अलग-अलग चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है, जो 120वॉट तक की हो सकती है।

यह भी पढ़े :Mahindra को टक्कर देने आयी Tata Nexon की ताकतवर कार पावरफुल इंजन के साथ

Realme 12 Pro Max 5G  डिस्प्ले :

Realme 12 Pro Max एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड Realme UI 5.0 कस्टम स्किन पर चलेगा और इसमें बड़ा 120 हर्ट्ज कर्व्ड विजन डिस्प्ले होगा। जो आपके गेमिंग ,और वीडियो देखने पर बहुत अच्छा अनुभव कराता है।

यह भी पढ़े :आपके बजट के अंदर Ola S1 X+की शानदार स्कूटी हुयी लॉन्च जानिए क्या है कीमत

Realme 12 Pro Max 5G कलर  :

Realme 12 Pro Max की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें 8GB RAM होगी और यह सबमरीन ब्लू कलर में आएगा। Realme 12 Pro Max 5G के फ्रंट में कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले होगी।इस में Snapdragon 7s Gen 2 चिप मिलेगा।

यह भी पढ़े :सरकार का नया नियम जब तक अंगूठे के निशान नहीं लगेंगे तब तक नहीं मिलेगा फ्री राशन

Leave a comment