Multai News: किसान भाई हो जाए सावधान क्षेत्र में चोरी के हो रहे अनोखा मामले

Multai News: किसान भाई हो जाए सावधान क्षेत्र में चोरी के हो रहे अनोखा मामले विस्तार से जाने की है पूरा मामला बोरदेही का बोरदेही पुलिस ने बैलगाड़ियों के चक्के चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा जो रात के समय करते थे बैल गाड़ी के लोहे के चक्के

किसान भाई हो जाए सावधान

किसान भाई हो जाए सावधान क्षेत्र में चोरी के हो रहे अनोखा मामले विस्तार से जाने की है पूरा मामला बोरदेही कामुलताई थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्रामो से बैलगाड़ियों के चक्के चोरी होने की घटना हो रही थी।जिससे किसान परेशान था। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सरविंद ने बीते15 फरवरी 2024 के दरमियानी रात ग्राम मोरखा,बांगा के किसानो की बैलगाड़ी के चक्कों की चोरी होने की रिपोर्ट फरियादी राहुल रघुवंशी, लखन रघुवंशी निवासी मोरखा एवं संतोष यदुवंशी निवासी बांगा ने करते हुए बताया किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बैलगाड़ियों के लोहे के कुल 6 चक्के चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत केस दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की कर चोरों की पतासाजी की गई।

यह भी पढ़े –MP News: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के विषय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए कड़े निर्देश

मुखबिर की सूचना पर दी पुलिस ने दबीश

मुखबिर की सूचना के पर पुलिस द्वारा संदेही, आरोपी निलेश पिता जगन्नाथ यदुवंशी उम्र 25 साल एवं कन्हैया पिता लीला यदुवंशी उम्र 21 साल दोनो निवासी ग्राम बोंमलिया, थाना लावाघोगरी, जिला छिंदवाड़ा से दो, दो चक्के एवं मुलताई निवासी कबाड़ी अंसार अहमद पिता निसार अहमद उम्र 30 साल से बैलगाड़ी के दो चक्के एवं चोरी में उपयोग किया गया लगेज वाहन जप्त किया गया। है।चोरी पकड़ने में टीआई सरविंद धुर्वे, एसआई ओम प्रकाश यादव, एएसआई विवेक मेहरा,प्रधान आरक्षक मनोज डहेरिया, सुनील, आरक्षक रोहन,मनोज,सचिन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

यह भी पड़े –MP News:प्रधानमंत्री ने प्रदेश को दी 7550 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात जाने क्या क्या होने है विकाश कार्य

 

Leave a comment