दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अब नहीं चलेंगे नोट कार्ड से करना होगा लेन देन

दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अब नहीं चलेंगे नोट कार्ड से करना होगा लेन देन : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान ने लिया बढ़ा फैसला अब अस्पतालों में पैसो का लेन देन नहीं होगा।

दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अब नहीं चलेंगे नोट कार्ड से करना होगा लेन देन

AIIMS :

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने बुधवार को कहा कि उसने प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान के कुछ विभागों में पायलट आधार पर एम्स-दिल्ली स्मार्ट कार्ड शुरू किया है। ये 31 मार्च 2024 तक सभी प्रकार के पेमेंट्स के लिए सभी विभागों में इसे चालू कर दिया जाएगा।  आसान शब्दों में कहें तो एम्स में एक अप्रैल से किसी भी प्रकार के शुल्क के लिए सौ फीसदी डिजिटल भुगतान होगा।

यह भी पढ़े :Bajaj कम्पनी लेकर आयी अपने ग्राहकों के लिए Pulsar N160 बाइक जाने क्या है कीमत

एम्स स्मार्ट कार्ड :

 दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अब नहीं चलेंगे नोट कार्ड से करना होगा लेन देन
दिल्ली के AIIMS अस्पताल में अब नहीं चलेंगे नोट कार्ड से करना होगा लेन देन

म्स दिल्ली ने एक बयान में कहा, “इसके बाद, ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ टॉप-अप काउंटरों के अलावा किसी भी काउंटर पर कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा, जो ओपीडी, अस्पताल और केंद्रों के भीतर कई स्थानों पर संचालित होंगे। ये सुविधा 24 घन्टें उपलब्ध होगी। बयान में कहा गया है, “यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा, “एम्स स्मार्ट कार्ड” सभी जांचों और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान करने का एकमात्र तरीका होगा। ”

यह भी पढ़े :Cno Spark 20C न्यू स्मार्टफोन लॉन्च 256GB स्टोरेज और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ

पहल का उद्देश्य :

इस पहल का उद्देश्य सभी पेमेंट्स को डिजिटल मोड में ट्रांसफर करना और मरीजों की सुविधा में सुधार करना है। ताकि उन्हें विभिन्न जांचों और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान करने या कैफेटेरिया आदि में नाश्ता/भोजन प्राप्त करने के लिए कतारों में खड़ा न होना पड़े।

यह भी पढ़े :ईशा मालवीय ने Bigg Boss के घर से बहार आने के बाद Bharti TV पर किये बढ़े खुलाशे

Leave a comment