Bajaj कम्पनी लेकर आयी अपने ग्राहकों के लिए Pulsar N160 बाइक जाने क्या है कीमत

Bajaj कम्पनी लेकर आयी अपने ग्राहकों के लिए Pulsar N160 बाइक जाने क्या है कीमत : बजाज कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए नए मॉडल लॉन्च करती रहती है जो ग्राहकों को बहुत पसंद आती है , बाइक में सबसे पसंदीदा बाइक की बात करे तो अभी की युवा पीढ़ी की मनपसंद बाइक बजाज कंपनी की बन चुकी है। जो अपने फीचर्स और माइलेज के लिए बहुत जानी जाती है।

Bajaj कम्पनी लेकर आयी अपने ग्राहकों के लिए Pulsar N160 बाइक जाने क्या है कीमत

Bajaj Pulsar N160 इंजन :

 बजाज पल्सर N160 में 164.82cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 15.6bhp पॉवर और 14.6Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. हालांकि, इंजन को E20 ईंधन पर चलाने के लिए अपग्रेड दिया जाएगा, यानि यह इंजन 20 प्रतिशत इथेनॉल मिक्स फ्यूल के साथ पेट्रोल पर चल सकता है। 

यह भी पढ़े :Cno Spark 20C न्यू स्मार्टफोन लॉन्च 256GB स्टोरेज और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ

Bajaj Pulsar N160 माइलेज :

Bajaj कम्पनी लेकर आयी अपने ग्राहकों के लिए Pulsar N160 बाइक जाने क्या है कीमत
Bajaj कम्पनी लेकर आयी अपने ग्राहकों के लिए Pulsar N160 बाइक जाने क्या है कीमत

आपको बता दे की बाइक बजाज पल्सर n160 के ओनर्स ने बताया है की पल्सर n160 का रियल माइलेज 45 किमी/लीटर है। पल्सर एन160 का एआरएआई माइलेज 51.6 किलोमीटर प्रति लीटर है। जैसा कि इसके मालिकों ने बताया है, बजाज पल्सर N160 की ईंधन अर्थव्यवस्था 45 किमी प्रति लीटर है।

यह भी पढ़े :MP News : लाडली बहना योजना होने वाली है बंद कुछ बहनो को ही मिलने वाली है 5 साल तक पात्रता

Bajaj Pulsar N160 डिजाइन :

Bajaj कम्पनी लेकर आयी अपने ग्राहकों के लिए Pulsar N160 बाइक जाने क्या है कीमत
Bajaj कम्पनी लेकर आयी अपने ग्राहकों के लिए Pulsar N160 बाइक जाने क्या है कीमत

पल्सर N160 में आगे और पीछे 17-इंच के व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, LED लाइटिंग, ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और कई अन्य खूबियां होंगी. इसमें सबसे बड़ा बदलाव कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ फोन कनेक्टिविटी वाला नया फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर होगा।

यह भी पढ़े :अमेजन पर iQoo Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन सेल जल्दी से ऑडर कीजिये और सेल का लाभ उठाये

Bajaj Pulsar N160 प्राइस :

2024 पल्सर N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,30,560 रुपए है। इसे तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड और ब्लू में खरीद पाएंगे। बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर के दो नए मॉडल N160 और N150 को लॉन्च कर दिया है। 2024 पल्सर N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,30,560 रुपए है।

यह भी पढ़े :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा सदियों का इंतजार खत्म हुआ रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए

Leave a comment