Tata Sumo, शक्तिशाली इंजन से मार्केट में उड़ायेंगी गर्दा । भारतीय ऑटोसेकटर में Tata Motars अपनी शानदार गाड़ियों के लिए काफी मशहूर कंपनी बन चुकी है। जो आने वाले दिनों में अपने ग्राहकों के लिए और भी दमदार गाड़ियां पेश करने जा रही है। ऐसे में Tata Motars भी अपनी TATA SUMO का नया वेरिएंट बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। बता दे कि नई Tata Sumo SUV अपने किलर लुक, दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ नजर आने वाली है।
यह भी पढ़ें: Maruti की ये शानदार कार , अब मिल रही मात्र 5 लाख में जाने इसके तगड़े फीचर्स
Tata Sumo SUV खतरनाक लुक
आपको बता दे की बड़ी ग्रिल, आफ्टरमार्केट हेडलैंप और फॉग स्ट्रिप्स मिलेगा। इसके साथ साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी लुक है। इसमें बड़े साइड वाले स्कूटर और 18 inch के अलॉय व्हील हैं। रिजर्व लुक भी काफी आकर्षक है. पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन का टेललैंप और बड़ा टेलगेट है
ग्रामीण क्षेत्रों की पहली पसंद बनीTata Sumo का रापचिक लुक, दमदार इंजन के साथ देखे झमाझम फीचर्स
Tata Sumo SUV लबालब फीचर्स
Tata Sumo SUV शक्तिशाली इंजन
New Tata Sumo SUV इंजन के तौर पर आपको 2.0 लीटर का इंजन मिल सकता है, जो 176 bhp की अधिकतम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल सकता है।
Tata Sumo SUV की संभावित कीमत
यदि रिपोर्ट के अनुसार इस कार की संभावित कीमत 11 लाख रुपये तक देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि अभी तक कंपनी की ओर से नई Tata Sumo SUV की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।