7800mAh इमेज की दमदार बैटरी के साथ में 108Mp की दमदार क्वालिटी के साथ लांच हुआ jio का new 5g smartphone जाने से गजब की फिचर दोस्तों भारत में जब से जियो ने अपना कदम रखा है. तब से लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है. लोग बहुत ही कम दाम में इंटरनेट का प्रयोग कर पा रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास एक स्मार्टफोन नहीं है. इसी को देखते ही हुए जियो जल्दी लॉन्च करने जा रहा है अपना 5G Jio
Smartphone. इस फोन में आपको 7800mAH की पावरफुल बैटरी 108 MP का कैमरा के साथ 12gb रैम और 256gb स्टोरेज देखने को मिलेगा. फोन में काफी तगड़ा परफॉर्मेंस मिलेगा. तो चलिए और विस्तार से बात करते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन कर फीचर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें:-बोर्ड के छात्रों का हुआ इंतजार अब खत्म एमपी बोर्ड 8th 10th 12th Result होने वाला हैं जारी जाने कहा करे चेक
New Jio Next 5G Processor
New Jio Next 5G Processor : New Jio Next 5G फोन में हमको MediaTek Dimensity 7050 (5nm) का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाएगा. फ़ोन में एक साथ में आप मल्टीप्ल Apps का इस्तेमाल कर सकेंगे. फ़ोन को चलाने के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी दिक्कर देखने को नही मिलेगा
: New Jio Next 5G स्मार्टफोन में हमे 12 GB का रैम तथा 256 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. तथा आप इसकी Ram को 24 GB तक बढ़ा सकते हो, लेकिन इसमें आप अलग से SD Card लगा सकते हो.
New Jio Next 5G Battery and Software :
New Jio Next 5G स्मार्टफोन के अंदर हमको 7,800mAH का बैटरी दी जाएगी जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तथा यह स्मार्टफोन Android V14 के साथ लॉन्च किया जाएगा.
New Jio Next 5G Feature
New Jio Next 5G मे देखने को मिलेगा आपको सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
New Jio Next 5G फोन को डस्ट एंड वाटर से बचने के लिए IP65 रेटिंग की सुविधा भी दी गई है.
New Jio Next 5G के रैम को आप 24GB तक बढ़ा सकते हैं.
New Jio Next 5G Launch Date
बात करते New Jio Next 5G के लांच डेट के बारे में एस फ़ोन का अभी कोई भी Jio के तरफ से ऑफिसियल लांच डेट देखने को न्ही मिला है लेकिन 2025 May तक इस फ़ोन को लांच किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-iPhone की दुनिया हिला देंगा OnePlus का 5Gधांसू स्मार्टफोन, 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ झक्कास कैमरा,देखे कीमत
New Jio Next 5G Price :
बात करते है New Jio Next 5G फ़ोन के Price के बारे में फ़ोन का अभी कोई भी Jio के तरफ से ऑफिसियल प्राइस देखने को न्ही मिला है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन तथा फीचर को देखते हुवे इसका price लगभग 18000 – 22000 के आसपास देखने को मिल सकता है।