MP News:जिले के नागरिकों को मिली 282 करोड़ रुपये के 492 निर्माण कार्यों की सौगात जाने क्या क्या होंगे कार्य विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा के तहत आज गुरुवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश में लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। लोकार्पण एवं शिलान्यास का यह कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शाम 4 बजे आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े।
विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा के अंतर्गत गुरुवार को जबलपुर जिले में भी 281 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत के 492 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ। निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिये जिले में विधानसभा स्तर से लेकर, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर तक शाम 4 बजे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण हुआ।
MP News:जिले के नागरिकों को मिली 282 करोड़ रुपये के 492 निर्माण कार्यों की सौगात जाने क्या क्या होंगे कार्य
जबलपुर जिले में निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यों में विधानसभा क्षेत्र बरगी में 15 करोड़ 13 लाख रुपये के 97 निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र पाटन में 15 करोड़ 21 लाख रुपये के 114 निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर में 16 करोड़ रुपये के 56 निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में 112 करोड़ 23 लाख रुपये के 11 निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में 20 करोड़ 05 लाख रुपये के 35 निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र पनागर में 37 करोड़ 97 लाख रुपये के 8 निर्माण कार्य तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा में 15 करोड़ 31 लाख रुपये के 121 निर्माण कार्य शामिल हैं । इनके अलावा जबलपुर संसदीय क्षेत्र में 50 करोड़ 07 लाख रुपये के 29 निर्माण कार्यों का भी गुरुवार को लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
विधानसभा स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक हुये लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम :-
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का हुआ सीधा प्रसारण
विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश की अवधारणा को लेकर मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीसी के माध्यम से किये जा रहे 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण जिले में प्रत्येक विधानसभा, नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में हुआ।
यह भी पढ़े –Multai News:पैदल रोड से जा रही महिला को टक्कर मारकर घायल करने वाले बाइक चालक को 1 साल का कारावास
विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में पाटन विधानसभा के अंतर्गत सामुदायिक भवन कटंगी में विधायक श्री अजय विश्नोई, बरगी विधानसभा अंतर्गत कृषि उपज मंडी शहपुरा में विधायक श्री नीरज सिंह लोधी, जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अंचल सोनकर जी का नया कार्यालय भवन ब्यौहारबाग पेट्रोल पंप के पास महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, जबलपुर उत्तर विधानसभा में कृषि उपज मंडी परिसर में विधायक डॉ अभिलाष पांडे, जबलपुर केंट विधानसभा अंतर्गत रांझी में विधायक श्री अशोक रोहाणी, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम अंतर्गत नागपाल गार्डन में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, पनागर विधानसभा में कृषि उपज मंडी पनागर में विधायक श्री सुशील तिवारी “इंदु” तथा सिहोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कृषि उपज मंडी कुंडम में विधायक श्री संतोष बरकड़े के मुख्य आतिथ्य में ये कार्यक्रम संपन्न हुये। नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि संबंधित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहे। इसी प्रकार जनपद स्तर के कार्यक्रमों में जनपद पंचायत अध्यक्ष व ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित ग्राम के सरपंच मुख्य अतिथि थे। जिले में लगभग 550 स्थलों पर लोकार्पण व भूमि पूजन के कार्यक्रम हुये।