वृध्द महिला के जेवर एवं रुपये चोरी कर हत्या करने का थाना भैंसदेही पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी को किया गिरफ्तार

वृध्द महिला के जेवर एवं रुपये चोरी कर हत्या करने का थाना भैंसदेही पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी को किया गिरफ्तार मामला भैंसदेही के ग्राम माथनी का है मामला।ग्राम माथनी थाना भैंसदेही सैन्तार्गत वृध्द महिला के जेवर एवं रुपये चोरी कर हत्या करने का थाना भैंसदेही पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी को किया गिरफ्तार घटना का विवरण- दिनांक 24/12/23 से 25/12/2023 के रात्री 10.00 बजे से सुबह 06:00 बजे के दरिमयान सूचना कर्ता दशन कुमरे पिता जीम् कुमरे जाति गोड उम्र 28 साल नि. माथनी ने रिपोर्ट किया कि हम सभी लोग खेत में वने मकान में रहते है गांव के मकान में मेरी दादी समली बाई अकेली रहती थी जो खेती बाड़ी व मजदुरी का काम करती थी और अकेली खाना बनाकर खाती थी कल दिनांक 24.12.23 की सुबह 11.00 बजे मैने दादी को फगन कोडपे की गुमढ़ी के पास बैठा देखा था जो शाम 5.00 बजे करीब अपने घर चली गई थी आज दिनांक 25/12/23 को सुबह 10.30 बजे करीब में खेत से घर आया और देखा तो मेरी दादी का घर का दरवाजा अध खुला था मैने अन्दर जाकर देखा तो दादी पंलग पेटी पर लेटी मिली मैने आवाज दी तो नहीं बोली मैने हाथ पकड कर देखा तो हाथ ठण्डे लगे तो मैंने राजू सिरसाम को बताया उसने भी आकर देखा तो वह बोला दादी खत्म हो गई है। फिर मैंने चाची मेसो बाई को फोन लगाकर बताया फिर थोड़ी देर बाद मेरे चाचा कालूराम और चाची मेसोबाई आ गये हमने देखा तो दादी के चेहरे पर चोट व खरोंच के निशान दिखे तथा दाहिने पैर के घुटने पर भी चोट के निशान है और दादी अपने दोनों हाथ के बाजू में पहने चांदी के बाकडया और हाथ में पहने चांदी के कड़े और गले पहनी चांदी चैन भी पहने रहती थी जो नहीं है व कमर में साड़ी में पैसा बाध कर रखती थी वह भी नहीं है. और कमरे की छोटी अलमारी का ताला टूटा हुआ है अलमारी के अंदर गड्डा खुदा है जिसमें से कुछ निकाला गया है दिनांक 24/12/23 एवं 25/12/23 की दरमियानी रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करने की नियत से घर में घुस कर मेरी दादी द्वारा विरोध करने पर मेरी दादी को जान से मारकर पंलग पेटी पर सुलाकर चला गया।

चोरी का भी था आरोप

और उसके जेवरात कीमती करीबन 45000 रुपये के व कुछ नगदी रुपये चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना मैंसदेही में अपराध क्र. 543/2023 धारा 460 आदवि. का पजीवध्द कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना के दौरान घटनास्थल क्षेत्र के आस पास दुकानों एवं ढोवो पर लगे कैमरे एवं घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान दो लोगों के रूप में हुयी जिसमें एक मृतिका का नाती सुभाष पिता कालूराम कुमरे निवासी ग्राम माथनी एवं दूसरा सुभाष का दोस्त गोलू धुर्वे नि. गारपठार जोड़ के रूप से हुई जिनकी तलाश हेतु मुखविर मामूर किये गये मुखविर सूचना एवं टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी सुभाष कुमरे अपनी खेत में बनी झोपड़ी में होना पता चला तलाश हेतु तत्काल टीम को आरोपी सुभाष कुमरे की तलाश हेतु भेजा जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किये जिसने मैमों के आधार पर घटना में प्रयुक्त की मोटर सायकल, घटनास्थल से चुराये हुये रूपये एवं चादी के आभूषण (चांदी के बाकड़या और हाथ में पहने चांदी के कडे और गले पहनी चांदी चैन) जप्त किये गये। दूसरा आरोपी गोलू धुर्व घटना दिनांक से ही कई फरार होना बताया आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैंसदेही पेश किया गया है।

वृध्द महिला के जेवर एवं रुपये चोरी कर हत्या करने का थाना भैंसदेही पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़े –हुस्न की मल्लिका दिखती है द ग्रेट खली की पत्नी, खूबसूरती और हॉटनेस से ऐश्वर्या रॉय के छुड़ा देती पसीने

इनका रहा विशेष सहयोग

प्रकरण की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री कमला ओशी तथा एसडीओपी महोदय मैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य के निर्देशन में याना प्रभारी भैंसदेही सुश्री अंजना धुर्वे, उनि. पीति पाटिल, उनि रामप्रकाश कीर, सडनि. अवधेश वर्मा, विनोद मालवीय प्रवीण पचौरी, प्रजार 22 छोटेलाल, पआर, 148 पंजाबराव, पजार, 291 संतोष आर 490 नावायल जाए. आर 426 मनीज इवने, आर.683 नरेन्द्र ढोके, आर. 494 सुनील उड़के का मामले के खुनामे में अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़े –MP News:पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है

 

Leave a comment