भौकाली लुक में एंट्री करेंगा Bajaj Pulsarकी चार्मिंग लुक,पॉवरफुल इंजन के साथ धुआँधार फीचर्स,जाने कीमत नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस आर्टिकल में जैसा की आप जाते ही होंगे की भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N160 को पेश कर दिया है।आपको इस बाइक में धाकड़ इंजन और फीचर्स देखने को मिल जाता है यदि आप भी स्पोर्टी लुक सस्ती बाइक खरीदना चाहते है. तो आपको बता दे की न्यू लुक वाली Bjaj की बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये से की गई है।
यह भी पढ़े :- Vivo T3 5G Smartphone का शानदार स्मार्टफोन, लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार फीचर्स, जाने कीमत
Bajaj Pulsar N160 बाइक किलर लुक
इस बाइक में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन भीदेखने को मिल सकता हैं।
भौकाली लुक में एंट्री करेंगा Bajaj Pulsarकी चार्मिंग लुक,पॉवरफुल इंजन के साथ धुआँधार फीचर्स,जाने कीमत
Bajaj Pulsar N160 बाइक झक्कास फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात की जाये तो इस बाइक में आपको USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया है तथा एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो गियर-पोजिशन इंडिकेटर और टाइम को देखने को मिल जाता है। नये फीचर्स के तौर पर, इसमें डबल चैनल ABS के साथ लगे डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Bajaj Pulsar N160 बाइक पॉवरफुल इंजन
इस बाइक के पॉवरफुल इंजन की बात की जाये तो इस बाइक में आपको 164.82 cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 8,750 rpm पर 15.8 बीएचपी की पावर और 6,500 rpm पर 14.7 nm का टॉर्क जेनरेटकरता है।
यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki Ertiga की दमदार कार 26Km माइलेज के साथ दमदार फीचर्स, जाने कीमत
Bajaj Pulsar N160 बाइक जबरदस्त माइलेज
इस बाइक के माइलेज की बात की जाये तो Bajaj कंपनी दावा करती हैं की Bajaj Pulsar N160 बाइक 55 से 59 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Bajaj Pulsar N160 बाइक कीमत
अगर बात की जाये इस बाइक की कीमत की तो आपको बता दे की इसमें आपको Bajaj Pulsar N160 बाइक के सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये देखने को मिल जाती है। साथ ही Bajaj Pulsar N160 डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) दी गई है।