Triumph Trident की नई बाइक आ गई मार्केट में अपना कहर बरसाने 660 cc के साथ,जाने इसके गजब से फिचर आप तो जानते हो कि भारतीय मार्केट में हर कोई कंपनी कहर बरसाने के लिए नहीं बाइक पेश करता रहता है। आज के इस दौर में लंबे सफर का साथी बनने के लिए भारतीय बाजार में ऐसी बहुत सी बाइक उपलब्ध हो चुकी। जो भतेरे फीचर्स के साथ दिखाई देगी। जाने बाइक की संपूर्ण जानकारी।
यह भी पढ़ें:-Hero Xtreme 125R के गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में देनी aa रही है 66 kmpl का माइलेज जाने पूरी ख़बर
Triumph Trident performance
Trident 660 में पावर के लिए 660 cc का इन-लाइन 3-सिलिंडर इंजन मिलता है। इसका लिक्विड कूल्ड इंजन 10,250 rpm पर 80 bhp का अधिकतम पावर और 6,250 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। जो स्लिप/असिस्ट कल्च के साथ आएगा। इस मोटरसाइकिल का वजन 189 किलोग्राम है। अब ये तगड़ी बाइक में आपको 15km/l का माइलेज भी उपलब्ध करेंगे।कीमत देख फट जाएगी आखें Triumph Trident 660 CC तगड़े फीचर्स वाली बाइक।
यह भी पढ़ें:-Maruti Suzuki Ertiga: गरीबो के बजट में मिलेगी धाकड़ कार, सिर्फ 5 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल रही 7 सीटर कार
Triumph Trident feature
इस बाइक में 660 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 81 पीएस और 64 एनएम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट स्लिप क्लच दिया गया है। इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 189 किलोग्राम हैं। जो राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, दो राइडिंग मोड जैसे कुछ सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंग।Triumph Trident की नई बाइक आ गई मार्केट में अपना कहर बरसाने 660 cc के साथ,जाने इसके गजब से फिचर।
यह भी पढ़ें:-Toyota Rumion की 7-Seater कार सब के होस उड़ाने आ गई मार्केट में अपने नए अंदाज में जान इसके गजब के फीचर्स
Triumph Trident price
Triumph Trident यदि हम इस बाइक की कीमत की बात करे तो भारत मै Triumph Trident की किमत रुपए 8,24,947 बताई जा रही है। ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने भारत में नई Trident 660 बाइक को लॉन्च कर दिया है। बाइक को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मई में पेश किया गया था। और एक महीने बाद ही भारत में इसकी बिक्री शुरू हो गई है।Triumph Trident की नई बाइक आ गई मार्केट में अपना कहर बरसाने 660 cc के साथ,जाने इसके गजब से फिचर ।