शिकायत कर्ता को अब नही होना पड़ेगा परेशान सी एम ऑफिस से प्राप्त शिकायतों का हो रहा है तुरंत निराकरण

शिकायत कर्ता को अब नही होना पड़ेगा परेशान सी एम ऑफिस से प्राप्त शिकायतों का हो रहा है तुरंत निराकरण

शिकायत कर्ता को अब नही होना पड़ेगा परेशान

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में युवाओं, किसानों, महिलाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित करने के साथ ही उनके लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही प्रदेशवासियों की कठिनाइयों, समस्याओं को भी पूरी संवेदनशीलता से दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैें। नागरिकों की समस्याओं से लेकर उनकी असाधारण संवेदनशीलता इस बात से स्पष्ट हो रही है कि नागरिकों की छोटी से छोटी शिकायतों को भी पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री स्वयं अधिकारियों से उतनी ही संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ शिकायतों का समाधान करने को कहा गया है

यह भी पड़े –Oneplus ना Redmi पुरे मार्केट को क्रेश करने आ रहा है Oppo F23 Pro जो हिला देंगा सारे कंपनियों के होश

बैतूल जिले की समस्याएं

बैतूल जिले के नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को जो समस्याएं, शिकायतें भेजी जाती है उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन को प्रेषित कर तुरंत निराकरण के निर्देश दिए जाते है। विगत पखवाड़े मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बैतूल जिले को भेजी गई शिकायतों को कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ तत्परता से निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर के निर्देश पर उक्त शिकायतों से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत संपर्क किया गया तथा उनकी समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण समाधान भी किया गया। इसके लिए आवेदनकर्ताओं ने जल्द समस्या के समाधान के लिए और अधिकारियों द्वारा उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी दिया गया।

यह भी पड़े –Madhyapradesh News: मध्यप्रदेश का महुआ युरोप में बिखेर रहा है अपना जलवा

सभी सिकायतो का हुआ गंभीरता से निरकारण

सभी सिकायतो का हुआ गंभीरता से निरकारण बैतूल निवासी श्री हरिनारायण एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रमिला पवार की वृद्धावस्था पेंशन प्रारंभ कर दी गई है। बैतूल के ही मांझी नगर सुभाष वार्ड निवासी श्री विठोबा पंडाग्रे को राशन संबंधी शिकायत निराकृत की जाकर उन्हें सही मात्रा में पात्रता अनुसार प्रतिमाह राशन प्राप्त हो रहा है और वे संतुष्ट है। जावरा निवासी श्री अमृतराव कवडक़र के खेत में बिजली कटौती संबंधी शिकायत भी अब दूर हो गई है उन्हें विद्युत संबंधी अब कोई शिकायत नहीं है। आमला के ग्राम कुबजा निवासी श्री कचरया साबले की विद्युत कटौती संबंधी शिकायत दूर होने पर वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है। घोड़ाडोंगरी के ग्राम घोघरी निवासी श्री बंशीलाल द्वारा पानी सप्लाई नहीं होने संबंधी शिकायत को दूर कर दिया गया है। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि अब नल से जल प्रदाय प्रारंभ हो गया है और वे संतुष्ट है। आमला के ग्राम नरेरा के श्री शिवपाल यादव की समय से राशन नहीं मिलने संबंधी शिकायत को भी दूर कर दिया गया है। अब उन्हें प्रतिमाह पात्रता अनुसार उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त हो रहा है। शिवपाल को अब कोई शिकायत नहीं है। आमला के सरंडई निवासी श्री बालकृष्ण चौहान द्वारा पाईप लाईन चालू नहीं होने संबंधी शिकायत का निराकरण कर दिया गया है एवं वहां नियमित पेयजल प्रदाय हो रहा है। बैतूल के ग्राम जीन निवासी श्री बलदेव दरवाई द्वारा ट्रांसफार्मर जलने संबंधी की गई शिकायत का निराकरण किया जाकर ट्रांसफार्मर में सुधार किया गया है, यहां विद्युत प्रदाय सुचारू रूप से चालू है। मुलताई के टेमझिरा के श्री चेतन कुमार गढ़ेकर ग्राम में साफ पानी नहीं मिलने की शिकायत भी दूर हो गई है एवं वहां साफ पानी प्रदाय किया जा रहा है। आमला के मालकोट निवासी श्री रविन्द्र सातनकर एवं मुलताई के हेटी निवासी श्री नामदेव का विद्युत मीटर बदल दिया गया है और वे सभी शिकायत कर्ता अब संतुष्ट हैं।

यह भी पड़े–AGRICULTURE JOB: Job Vecency 2023

Leave a comment