Best Cabbage Farming: पत्ता गोभी की खेती करेंगी मालामाल बस करना होंगा इन दवाईयो का उपयोग

Best Cabbage Farming: पत्ता गोभी की खेती करेंगी मालामाल बस करना होंगा इन दवाईयो का उपयोग मध्यप्रदेश में मुख्यतः sengenta- B c 79 ,sengenta- B c 76,sengenta- B c 51, bioseed- Greenboll, Seminis- Greenchallnger, Laxmi challenge Laxmi inpurt,Disha seminis Repidion seminis,Green galaxy sakata,Jh 51 jk seed,Polo 1 tokita,Namdhari namdew umaji अदि गोभी के बीजो का उपयोग किया जाता है जो की मध्यप्रदेश की जलवायु के अनुकूल है एवं इसका उत्पादन किशन भाई अच्छे से ले पाते है।

Best Cabbage Farming बिज

मुख्यतः गोभी का बीज 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से लगता है जो की एक एकड़ भूमि के लिए पर्याप्त मात्रा मानी जाती है।

Best Cabbage Farming समय

पत्ता गोभी की खेती करने के लिए अदि गर्मी की फसल लेने के लिए अगस्त -सितम्बर के मध्य नर्सरी में बीजो की बुवाई कर देना चाहिए यदि बरसात में फसल लेना है तो इसकी नर्सरी मार्च अप्रेल में तैएरी हो जाना चाहिए मई जून में भी नर्सरी तैयार की जा सकती है।

Best Cabbage Farming रोपाई

नर्सरी में पौधों को तैयार होने में मुख्यत 4 -5 सप्ताह का समय लगता है पत्ता गोभी की रोपाई समतल भूमि या मेड़ो पे भी किया जाता है जिसमे लाइन से लाइन की दुरी 60 सेमी तथा पोधो से पोधो की दुरी 45 सेमी तक राखी जाती है जिससे पौधे का वृद्धि विकाश अच्छे से हो जाता है

Best Cabbage Farming सिचाई

पत्ता गोभी की फसल को पर्याप्त नमी की आवस्यकता होती है खेत में नमी बनाने के लिए 8 -10 में सिचाई की आवश्कता पड़ती है जिससे गोभी की फसल अच्छे से वृद्धि विकाश कर सके।

Best Cabbage Farming दवाई

पत्ता गोभी की फसल को कीटो से बचने के लिए एक बहुत ही कारगर दवाई मार्किट में मौजूद है जिससे किसान भाई अभी भी वंचित है तथा सही उपचार न होने के कारन अपनी फसल नस्ट कर लेते है जिससे उन्हें बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ता है आइये हमआपको बताते है उस दवाई के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ……….

Best Cabbage Farming: पत्ता गोभी की खेती करेंगी मालामाल बस करना होंगा इन दवाईयो का उपयोग

FMC कंपनी की Benevia ( बेनेविया ) स्यांट्रानीलीप्रोले 10.26% OD

Benevia ( बेनेविया ) स्यांट्रानीलीप्रोले 10.26% OD यह दवाई का उपयोग अपने पत्तागोभी की फसल मे करके रोग एवं कीटो से छुटकारा पाया जा सकता है जिससे फसल स्वस्थ रहेंगी तथा उत्पादन में बढ़ोत्तरी होंगी।

Best Cabbage Farming दवाई की सिचाई

बेनेविआ दवाई जो की FMC कंपनी की आती है इसका उपयोग सभी फसलों में किया जा सकता है। गोभी में 240 ml /एकड़ की दर से स्प्रे किया जाता है जो की पोधो में अंतर्प्रवाही कार्य प्रणाली के द्वारा पोधो में अंदर जाके कीटो को जड़ से ख़त्म कर देती है जिसका पहला स्प्रे खेत में पौधा लगने के 10 दिन में बाद पहला स्प्रे किया जाता है था दूर स्प्रे इसके 10 दिन के बाद किया जाता है जिससे कीटो से लम्बा कंट्रोल मिल जाता है था किसी भीकीटनाशकों के स्प्रे की आवस्यकता नहीं पड़ती है।

बेनिया मुख्यतः गुलाबी कटर ,इल्ली ,पत्ते चबाने वाले या चूसने वाले सभी प्रकार के कीटो पे नियंत्रण करती है।

पत्ता गोभी की उपज की बात की जाये तो अलग अलग स्थान की अलग उपज हो सकती है परन्तु गोभी की 22 -25 टन औसत उपज मणि गई है।

Cabbage Farming: पत्ता गोभी की खेती करेंगी मालामाल बस करना होंगा इस दवाईयो का उपयोग

यह भी पड़े –JOB 2023: Agriculture Job 2023

यह भी पड़े –Breaking News: मुलताई जिला बनाओ अभियान जो मुलताई को जिला बनाने की बात करेंगा वही मुलताई पे राज करेंगा

यह नहीं पड़े –Madhypradesh News: मध्यप्रदेश में अब टोल प्लाजा होंगा महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित

Leave a comment