Multai news:तीन हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार मामला थाना साईखेड़ा का थाना क्षेत्र साईखेडा के ग्राम में करीब ढाई महीने पहले एक नाबालिग रिश्ते की बहन के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले फरार 3 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई
यह है मामला
पुलिस ने बताया थाना साईखेडा में एक नाबालिग बालिका ने रिपोर्ट लिखाई थी कि बीते 18 अक्टूबर 2023 को मेरे मामा के लड़के ने मुझे मिलने बुलाया तो वह बस में बैठकर संसुद्रा जोड़ पहुंची। जहां मामा का लड़का आरोपी मोटर साइकिल से ससुन्द्रा जोड पर मेरे पास आया और मुझे अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर ग्राम निमनवाड़ा ले गया और पीड़िता को शादी का लालच देकर उसके साथ जबरदस्ती पांच छ: बार दुष्कर्म किया एवं बाद में शादी करने से मना कर दिया और मुझे मेरी मां के घर छोड़ दिया। घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को बतायी।पीड़िता द्वारा थाने में रिपोर्ट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (1),376(2)(n),376(2)(1) भादवि 5(1)/6, 5(एन)/6, 5(जे) (2) पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया कर आरोपी की तलाश की लेकिन आरोपी नही मिला।
घटना के बाद फरार हो गया था आरोपी
पुलिस ने बताया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा थाना सांईखेड़ा स्तर पर एक टीम गठित कर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
पूर्व में भी कर चुका है पीड़िता का अपहरण
पुलिस ने बताया आरोपी शातिर एवं अपराधिक प्रवृति का है। आरोपी द्वारा वर्ष 2022 में भी इसी पीड़िता का अपहरण किया था, जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में धारा 363 भादवि का केस दर्ज किया था।उक्त प्रकरण न्यायालय विचाराधीन है।
पुलिस ने बताया आरोपी शातिर एवं अपराधिक प्रवृति का है। आरोपी द्वारा वर्ष 2022 में भी इसी पीड़िता का अपहरण किया था, जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में धारा 363 भादवि का केस दर्ज किया था।उक्त प्रकरण न्यायालय विचाराधीन है।
यह भी पड़े –MP News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बिहार दौरे पर रहेंगे समाज के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आरोपी को सोहागपुर से किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश थी। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ग्राम सोहागपुर के पास आया हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार
पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना सांईखेड़ा के थाना प्रभारी हरिओम पटेल के निर्देशन पुलिस द्वारा आरोपी को बुधवार शाम 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया।आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक पूनमचन्द्र साहू,प्रधान आरक्षक राजकुमार धुर्वे,विनय जायसवाल,आरक्षक अविनेश एवं सायबर सेल के राजेन्द्र धाड़से एवं दीपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।