Multai news:नहीं थम रहा है केबल चोरी का मामला,सावरी के ग्रामीणों द्वारा मुलताई पुलिस को दिया गया आवेदन

Multai news:नहीं थम रहा है केबल चोरी का मामला,सावरी के ग्रामीणों द्वारा मुलताई पुलिस को दिया गया आवेदन बिते कुछ दिनों से केबल चोरी का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है एक गांव के बाद दूसरे गांव में लगातार चोरी हो रही है जिससे आस पास के गावो के कृषको में भय का माहौल बना हुआ है। ग्राम सावरी के एक दर्जन किसानो के खेत से चुरा ले गए मोटर पम्प के केबल प्राप्त सुचना के अनुसार ग्राम सवारी निवासी राजाराम बोवाडे द्वारा बताया गया की वह प्रतिदिन अनुसार खेत में घूमने गए तो  उन्होंने देखा की मोटर की केबल स्टार्टर के निचे से केबल कटी  हुई पाई गई वही मौजूद भगवत बोवड़े द्वारा भी अपनी कुए की मोटर देखी गई जिसमे उनका भी केबल चोरी हो गया चोरो द्वारा केबल को कटर से कटरकार चोरी को अंजाम दिया जैसी ही चोरी की खबर गांव में फैली गांव के किसानो द्वारा अपने मोटर पम्प चेक किये जिसमे गांव में एक दर्जन लोगो के केबल चोरी होने की बात सामने आई।

यह भी पड़े –Maruti Suzuki Alto 800 की कंटाप लुक के साथ 35kmpl का माइलेज और फीचर्स भी दमदार कीमत भी कम

 

मुलताई पुलिस को दिया गया आवेदन

ग्राम सावरी के किसानो द्वारा आवेदन दिया गया जिमसे दिनाँक  25,05,24,की राम में किसी अज्ञात चोरो द्वारा हमारे ग्राम सावरी ले 15 कृषको के खेत के कुए से करीब 3000 फिट केबल चोरी हो गया था।

यह भी पड़े –iphone के होश ठिकाने लगा देंगा OnePlus का तगड़ा स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ108MP फोटू क्वालिटी जाने कीमत

Leave a comment