Multai news: चोरो ने फिर मचाया आतंक,ग्राम सवारी के एक दर्जन किसानो के खेत से चुरा ले गए मोटर पम्प के केबल प्राप्त सुचना के अनुसार ग्राम सवारी निवासी राजाराम बोवाडे द्वारा बताया गया की वह प्रतिदिन अनुसार खेत में घूमने गए तो उन्होंने देखा की मोटर की केबल स्टार्टर के निचे से केबल कटी हुई पाई गई वही मौजूद भगवत बोवड़े द्वारा भी अपनी कुए की मोटर देखी गई जिसमे उनका भी केबल चोरी हो गया चोरो द्वारा केबल को कटर से कटरकार चोरी को अंजाम दिया जैसी ही चोरी की खबर गांव में फैली गांव के किसानो द्वारा अपने मोटर पम्प चेक किये जिसमे गांव में एक दर्जन लोगो के केबल चोरी होने की बात सामने आई।
यह भी पड़े –KTM की धज्जियां मचा देंगी Hero की पावरफुल बाइक,दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा सॉलिड इंजन, जाने कीमत
निम्न लोगो के हुए मोटर के केबल चोरी
Multai news: चोरो ने फिर मचाया आतंक,ग्राम सवारी के एक दर्जन किसानो के खेत से चुरा ले गए मोटर पम्प के केबल जिसमे राजाराम बोवाड़े,भागवत बोवाड़े,दिनेश बोवाड़े,नन्हेलाल बोवाड़े, दयाल किरंजकर,रामकुंवर बोवाडे,कमलेश बोवाड़े,दिलीप पठाड़े रामसींग रघुवंशी अदि किसानो का केबल चोरी हुआ है।
दो दिन पूर्व भी ग्राम कपास्या में हुई थी इसी प्रकार की घटना
Multai news: चोरो ने फिर मचाया आतंक,ग्राम सवारी के एक दर्जन किसानो के खेत से चुरा ले गए मोटर पम्प के केबल दो दिन पूर्व भी ग्राम कपास्या में हुई थी इसी प्रकार की घटना डहुआ ग्राम में भी हो चुकी है परन्तु बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
यह भी पड़े –OnePlus को धूल चटा देंगा Vivo का दमदार स्मार्टफोन,मिलेंगी चकाचक कैमरा क्वालिटी जाने कीमत