Multai Election news:मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो की मेहनत रंग लाई मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो की मेहनत रंग लाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रत्येक ब्लॉक में नियुक्त किए जन सेवा मित्रो को सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने हेतु चयनित किया गया था सभी जन सेवा मित्रो ने अपनी अपनी पंचायत और गांव गांव जाकर जनता तक सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाया और मुल्ताई ब्लॉक में जनता ने भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह जी को फिर समर्थन दिया l
सोशल मीडिया समन्वयक प्रवीण पवार ने बताया की बैतूल सीएम फैलो मनदीप परिहार सर के निर्देशानुसार और ब्लॉक समन्वयक रीना आठनेरे के नेतृत्व में मुल्ताई ब्लॉक के प्रत्येक गांव में जनता से सीधे जुड़कर योजनाओ का लाभ पहुंचाना, और सरकारी योजनाओं के संबंध में प्रेरित किया जिसका परिणाम मुल्ताई ब्लॉक से प्रचंड बहुमत बीजेपी को मिला l
यह भी पड़े –MP Election news:प्रहलाद पटेल हो सकते है मुख्यमंत्री का संभावित चेहरा
Multai Election news:मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो की मेहनत रंग लाई
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रो की मेहनत रंग लाई
मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना ,लाडली लक्ष्मी योजना, फसल बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए प्रेरित और लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत गांव गांव जाकर ई केवाईसी,और लाड़ली बहना आवास योजना के संबंध में सहयोग प्रदान किया 19000 वोटो से आगे थी चद्रशेखर देशमुख मुलताई से 14842 वोटो से जीत गए ,मासोद विधानसभा सीट 129में अभी तक भाजपा को 19000 वोट से आगे चल रहे बताया जा रहा है की अभी गणना अभी बाकि है मुलताई विधानसभा में कटे की टक्कर देखने को मिल रही है चुनावो में बीजेपी को बड़त मिलती दिखाई देती है हलाकि मध्यप्रदेश में भाजपा को 166 सीटे जीत चुके है – मुलताई ,मासोद विधानसभा सीट 129 से भाजपा द्वारा चंद्रशेखर देशमुख को एवं कांग्रेस द्वारा सुखदेव पांसे को चुनावी मैदान में उतारा गया है। दोनों उम्मीदवारों द्वारा जी जान लगा के प्रचार प्रसार किया है अब जीत हार का फैसला जनता के मतों के आधार पे किया जाना है।