BETUL NEWS: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बोले मैं बहनों का भाई हूं बहनों की आंखों से आंसू नहीं आने दूंगा

BETUL NEWS: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बोले मैं बहनों का भाई हूं बहनों की आंखों से आंसू नहीं आने दूंगा

लाड़ली बहन योजना-

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सरणी दौरे पे आये हुए थे वह उन्होंने कहा कि मैं बहनों का भाई हूं बहनों की आंखों में आसूं नहीं आने दूंगा। यह मेरा बचन है बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। बहनों की जिंदगी बदलना मेरा मकसद हैसाथ ही कहा की मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं। मुंख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सारणी का पावर प्लांट फिर से शुरू किया जा रहा है। यह सारणी के उदय का दिन रहेंगे। सारणी फिर से आबाद होगा। 4500 करोड़ से लागत से पावरप्लांट शुरू होगा जिससे 600 मेगावाट का प्लंट सारणी में लगने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सारणी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संगरहको के सामग्री वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 4563 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर प्लांट का भूमि पूजन किया। साथ ही बैतूल जिले को 110 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दी।इस शुभ अवसर पर उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, वन मंत्री श्री विजय शाह, सांसद श्री दुर्गादास उईके, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, श्री बबला शुक्ला, श्री हेमंत खंडेलवाल,श्री राजा पवार जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनसमूह शामिल हुए ।

तेंदूपत्ता संग्रहण हेतु चरणपादुका योजना का किया शुभारम्भ-

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले बहनों भाईयों को तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान पैर में कांटा चुभता है । उनकी तकलीफ को मैं जानता हूं, इसलिए उन बहनों भाईयों के लिए चरण पादुका योजना के तहत बहनों के लिए चप्पल, भाईयों के लिए जूते, पानी की बॉटल, रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है बहनों के लिए साड़ी तथा छाता के लिए राशि प्रदान की जाएँगी । जनजातीय भाईयों के लिए पैसा एक्ट लागू कर जल, जंगल एवं जमीन पर अधिकार देने का काम किया जाएंगे।

लाड़ली बहना की राशि पैसा नही बल्कि मात्रशक्ति एवं बहनों का सम्मान-

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना सिर्फ राशि के लिए नहीं यह बहनों के सम्मान के लिए है। 1000 की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए तक किया जाएगा। इससे बहनों के जीवन में बदलाव आ रहा है। महिला सशक्तिकरण का नया युग प्रारंभ हो रहा है। बहनों के हित में सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं। बचपन मैं देखता था कि महिलाओं के साथ भेदभाव होता था। तब से मेरे मन में महिलाओं के हित में कार्य करने की बहुत इच्छा थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की प्रदेश में 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं। बेटी के शादी के लिए कन्या दान योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि किसानों की सम्मान निधि अब 10 हजार से बढक़र 12 हजार होगी। पूर्व में केंद्र से 6 हजार और प्रदेश सरकार से 4 हजार रूपये मिलाए जाते थे जिसे बढ़ाकर प्रदेश से भी अब 6 हजार और कर दिए जाएंगे कुल मिलाकर 12 हजार रूपये किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुचेंगी ।

BETUL NEWS: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बोले मैं बहनों का भाई हूं बहनों की आंखों से आंसू नहीं आने दूंगा

यह भी पड़े –Hyundai Exter: लेटेस्ट फीचर्स, कम बजट मार्केट में भौकाल मचाने लांच हुई Hyundai Exter

मुख्यमंत्री ने सारणी को दी संजीवनी-

विधायक डॉ पंडाग्रे ने कहा कि सारणी क्षेत्र के लिए यहां भावनात्मक क्षण है। पावर प्लांट की सौगात देकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सारणी क्षेत्र को संजीवनी प्रदान की है। सारणी क्षेत्र और यहां के रहवासियों की तस्वीर और तकदीर बदली हैं। उन्होंने अमला क्षेत्र को अनुविभाग घोषित करने के लिए भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया।

शहीद सरदार विष्णु सिंह गौड़ के नाम से होगा बगडोना महाविद्यालय का नाम-

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सारणी में अनेक सौगातें दी हैं, जिनमें शहीद सरदार वीर विष्णु सिंह गौंड के नाम से होगा बगडोना महाविद्यालय का नाम होगा। सारणी में मथारदेव को पर्यटक क्षेत्र बनाने के लिए सर्वे कराया जाएगा। बगलोन में कालेज में वाणिज्य और विज्ञान संकाय की आवश्यकता है जिसे प्रारंभ किया जाएगा। सारणी में आईटीआई खोली जाएगी। सारणी में शांतिधाम के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगीज जिससे सुविधाएं हो सके।

यह भी पड़े –AGRICULTURE JOB ALERT: Agriculture Field में निकली बम्फर भर्ती जाने कोन सी कंपनी कोनसी पोस्ट पे दे रही है नौकरी

ALSO READ –Agriculture Job: BSc Agriculture से निकली नौकरी जाने कोन कोन सी कम्पनी दे रही है नौकरी

Leave a comment