MP News:कन्या छात्रावास बालाघाट में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल के कुशल मार्गदर्शन में गुरुवार को शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास बालाघाट में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित श्री आसिफ अब्दुल्लाह जिला न्यायाधीष/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में मध्यस्थता योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल एवं निष्पक्ष प्रक्रिया है, मध्यस्थ दबाव रहित वातावरण में विभिन्न पक्षो के विवादों का निपटारा कराता है। कार्यक्रम में मध्यस्थता के लाभों के बारे में बताते हुए कहा गया कि विवादों का अविलम्ब एवं शीघ्र समाधान होता है, मध्यस्थता की प्रक्रिया पूर्णतः गोपनीय होती है, सामाजिक सद्भावना कायम रखने में सहायक होता है, साथ ही श्री अब्दुल्लाह ने निशुल्क सहायता योजना एवं भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य के संबंध में भी उपस्थित छात्राओं को जानकारी दी। साथ ही श्री अब्दुल्लाह ने सायबर स्टॉकिंग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इससे सबसे अधिक पीड़ित महिला एवं बच्चें होते है, सायबर स्टॉकिंग का अपराध करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354 डी एवं प्रौद्योगिक अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है।
MP News:कन्या छात्रावास बालाघाट में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
यह भी पडे –MP News:कलेक्टर ने अनुपयोगी, खुले बोरवेल, नलकूपों एवं ट्यूबवेल को बंद करने के आदेश जारी किए
शिविर में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने कहा कि तकनीकी विकास ने आधुनिक जीवन शैली को बदल दिया है। समय के साथ इंटरनेट का प्रयोग आम जीवन में बढ़ता जा रहा है। हमारी छोटी सी चूक सायबर अपराधियों के लिए डेटा चोरी के द्वार खोल सकती है। सायबर अपराधी हमारे पैसे चुरा सकते है हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकते है। अधिकांश सायबर अपराध मानवीय लापरवाही के कारण होते है। इसलिए सायबर सुरक्षा जागरूकता आवश्यक है, बच्चों को मोबाईल एवं ऑनलाईन संसाधनों का उपयोग बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए। डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री आशुतोष शुक्ला द्वारा डिफेंस काउंसिल योजना के संबंध में उपस्थित छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उपस्थित छात्राओं को घरेलू हिंसा अधिनियम व दहेज प्रतिषेद्य अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी। शिविर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी नायडू, शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती पूजा सिरसाम, शासकीय कन्या छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती हेमलता वर्मा, श्रीमती सुनीता बिसेन शिक्षिका, श्रीमती मौसम पटोले षिक्षिका एवं पैरालीगल वालेन्टियर सुश्री कमर सुल्ताना व छात्राएं उपस्थित रहें।
महाविद्यालयीन बालिका छात्रावास में भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम
बुधवार को शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के बालिका छात्रावास में विधिक साक्षरता जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया । शिविर में घरेलू हिंसा, मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी दी गई। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में माननीय आषिफ अब्दुल्ला जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण जिला बालाघाट, श्री जितेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री बसंत डहाके, एलएडीसीएस, सुश्री कमर सुल्ताना, पी.एल.वी सामाजिक कार्यकर्ता, श्री अर्थव शुक्ला, श्रीमती रोमेश्वरी हरिनखेड़े अधीक्षिका जनजाति बालिका छात्रावास बालाघाट की सम्मानीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य के निर्देशानुसार, डॉ. प्रतिमा बिसेन बालिका छात्रावास प्रभारी द्वारा किया गया।