MP News : डॉ मोहन यादव जी ने प्रभु श्री राम के लिए बनाये अपने हाथो से लड्डू का प्रसाद : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 जनवरी को उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने यहां प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या जाने वाले लड्डुओं का निरीक्षण किया साथ ही साथ , अपने हाथों से लड्डुओं को बनाया भी।
MP News : डॉ मोहन यादव जी ने प्रभु श्री राम के लिए बनाये अपने हाथो से लड्डू का प्रसाद
उज्जैन पहुंचे डॉ. मोहन यादव :
उज्जैन के चिंतामन-जवासिया स्थित लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे, यहां से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे इनमें से 4 लाख लड्डू बन चुके हैं। सीएम मोहन यादव ने लड्डुओं की पैकिंग भी देखी। उन्होंने वहां लड्डू बना रहे हलवाइयों से भी बात की इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी भी वह पर मौजूद थे। उन्होंने डॉ मोहन यादव को सारी चीज़ो के बारे में बताया।
यह भी पढ़े :MP News : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की घोषणा 22 जनवरी को रहेगा ड्राय डे
स्वयं जाकर किया निरीक्षण :
प्रबंध समिति ने बताया कि ये लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाए जा रहे हैं।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पूरी तरह तैयार हैं. वे उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजेंगे। ये लड्डू वहां राम भक्तों के बीच बांटें जाएंगे. ये लड्डू महाकाल मंदिर में चढ़ाया जाता है. 20 से 21 तारीख से पहले महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू राम भक्तों के लिए अयोध्या पहुंचेंगे।
वे उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजेंगे. ये लड्डू वहां राम भक्तों के बीच बांटें जाएंगे. ये लड्डू महाकाल मंदिर में चढ़ाया जाता है. 20 से 21 तारीख से पहले महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू राम भक्तों के लिए अयोध्या पहुंचेंगे।
यह भी पढ़े :MP Weather Update: MP में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, जाने पूरी खबर
देश विदेश तक लड्डू की है खास बात
महाकाल मंदिर के लड्डुओं का स्वाद देश ही नहीं, विदेश तक पहचान रखता है। गौरतलब है कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। अयोध्या पूरी तरह से नए रूप में नजर आ रही है. यहां कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। लड्डुओं को ट्रकों के माध्यम से अयोध्या पहुंचाया जाएगा। ये लड्डू 1 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे हैं। महाकाल मंदिर समिति इन 5 लाख लड्डू को पैक करने के लिए 5 लाख डब्बे भी बनवा रही है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि राम मंदिर समारोह में बाबा महाकाल का प्रसाद भेजा जाएगा।