गर्मी के समय में बोए ये फसल आपको बना देंगे लखपति भारतीय किसानों के लिए यह जानकारी बहुत लाभदायक है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर किसान भाइयों अगर आपने काट लिए है गेहूं या और भी फसले तो हम आपको बताने जा रहे हैं गर्मी के समय में लगाने वाली फसल जो आपको तगड़ा मुनाफा देंगे । किसान भाइयों आप चिंतित ना हुई है हम आपको बताएंगे गर्मी के समय में कौन सी फसल है जिससे हो सकते हैं मालामाल ।
यह भी पढ़ें:-बिज़नेस करने की सोच रहे हो, एक एसा आईडिया देंगे की सालो भर बिज़नेस चलेंगे मोटा मुनाफा के साथ
गर्मी के समय में बोए ये फसल फसल आपको बना देंगे लखपति
मूंगफली की खेती
अगर आप गर्मियों के समय में करते हैं मूंगफली की खेती तो आपकी होगी बहुत ही तगड़ी कमाई। हम आपको बता दे की मूंगफली बहुत कम समय में मैं उग जाति है। पलेवा देकर बुवाई के बाद पहली सिचाई जमाव पूर्ण होने तथा सूखी गुडाई के 20 दिन बाद करे। ग्रीष्मकालीन मूँगफली की प्रजातियों में 30-35 दिन के बाद फूल आने प्रारम्भ हो जाते हैं इसलिए दूसरी सिंचाई 35 दिन की फसल होने पर करें। 45-50 दिन के बाद खूँटी बनने लगती है।गर्मी के समय में बोए ये फसल फसल आपको बना देंगे लखपति
यह भी पढ़ें:-Hero Splendor ne मार्केट में तबाही मचाने के लिए फिर से लांच करने जा रही है हीरो स्प्लेंडर की तगड़ी बाइक
गर्मी के समय में बोए ये फसल फसल आपको बना देंगे लखपति
मूंग की खेती
आप मूंग की खेती करना चाहते हो तो यह आपको बहुत कम समय में अच्छी कमाई करा सकती हैं। हम आपको बता दे की ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती के लिये रबी फसलों के कटने के तुरन्त बाद खेत की तुरन्त जुताई कर 4-5 दिन छोड कर पलेवा करना चाहिए। पलेवा के बाद 2-3 जुताइयाँ देशी हल या कल्टीवेटर से कर पाटा लगाकर खेत को समतल एवं भुरभुरा बनावे। इससे उसमें नमी संरक्षित हो जाती है व बीजों से अच्छा अंकुरण मिलता हैं। ग्रीष्म ऋतु में 10-15 दिन के अन्तराल पर सिंचाई की आवश्यकता होती है। फसल पकने के 15 दिन पूर्व सिंचाई बंद कर देना चाहिये। गर्मी के समय में बोए ये फसल फसल आपको बना देंगे लखपति