किसानो को मालामाल बना देगी काले टमाटर की खेती,कम समय में होगा मोटा मुनाफा,जाने पूरी जानकारी यदि आप किसी भी भारतीय घर में जाएँ, वहां आप देखेंगे की बनने वाली हर सब्जी में आपको टमाटर जरूर मिलेंगे। टमाटर का इस्तेमाल चटनी, चोखा, और विभिन्न प्रकार के सूप में भी होता है। हालांकि, यह सब पहले तक सिर्फ लाल टमाटरों से होता था। लेकिन अब बाजार में काले टमाटर भी आने लग गए है काले टमाटर में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है जिस वजह से इसकी मांग भारत समेत पूरी दुनिया में अब तेजी से बढ़ी हुई है। भारतीय किसान काले टमाटर की खेती से अच्छा पैसा कमा सकते हैं
काले टमाटर में होते कई पोषक तत्व
काले टमाटर 90 से 110 दिनों के अंदर टमाटर तैयार हो जाते है। और काले टमाटर पकने के पहले भी काले होतें और पकने के बाद भी काले ही रहते हैं। और आपको बता दे की काले टमाटर बाहर से काले पर अंदर से लाल होते हैं इनके बीज भी लाल टमाटर की तरह ही होते हैं। काले टमाटर को लाल टमाटर के मुकाबले लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं। इसके काले रंग और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण गुण होने कारण मार्केट में इसकी कीमत लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा होती है।
यह भी पढ़ें: Vivo को दिन में तारे दिखायेगा Oppo का धासू 5G स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ देखे कीमत और फीचर्स
किसानो को मालामाल बना देगी काले टमाटर की खेती,कम समय में होगा मोटा मुनाफा,जाने पूरी जानकारी
काले टमाटर की खेती कैसे करे
काले टमाटर की खेती के लिए मिट्टी का पीएच लेवल 6 से 7 के बीच होना चाहिए। उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में काले टमाटर की खेती आसानी से की जा सकती है।इस टमाटर में नॉर्मल टमाटर के मुकाबले ज्यादा विटामिन सी होता है और इसके सेवन से कई तरह की बीमारियो से भी निजात मिलती हैं। और किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि काले टमाटर की बाजार में कीमत लाल टमाटर से कहीं ज्यादा है और इसकी मांग भी आजकल तेजी से बढ़ रही है।और लाल टमाटर की खेती के तरह ही काले टमाटर की खेती की जाती है।
यह भी पढ़ें: Rajdootकी शानदार बाइक दिलो पर कर रही राज, तगड़े इंजन के साथ फीचर्स भी कड़क
काले टमाटर की खेती से कितना होगा मुनाफा
इसकी खेती में पूरा खर्चा निकालकर प्रति हेक्टेयर 5- 6 लाख की कमाई कर सकते है। काले टमाटर की पैकिंग और ब्रांडिंग के जरिए मुनाफा और बढ़ जाता है। ज्यादा मुनाफ़ा कमाने के लिए आप इसे बड़े शहरों में बिक्री के लिए भेज सकते है। इससे आप बहुत पैसा कमा सकते है।