MP Weather Update: चार जिलों के लिए हुई चेतावनी जारी मध्यप्रदेश में हो सकती है,अंधी तूफान के सात तेज बारिश

MP Weather Update चार जिलों के लिए हुई चेतावनी जारी मध्यप्रदेश में हो सकती है,अंधी तूफान के सात तेज बारिश मध्य मध्यप्रदेश के मौसम में 26 नवंबर से बदलाव होने की सम्भावना बतलाई गई है ।आने वाले कुछ दिनों तक इसका असर दिखाई देंगा । मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले के सात सात बारिश को भी सम्भावनाये मौसम विभाग द्वारा बताई गई है।

MP Weather Update

मध्यप्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में हो रही हलचल की वजह से मौसम का मिजाज बदलने की सम्भावना जताई गई है . अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा जिसके चलते आज मध्यप्रदेश कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. बदलते मौसम के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 .5 डिग्री सेल्सियस बैतूल और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस छिंदवाड़ा में किया गया दर्ज किया गई है।

यह भी पड़े –M.P News: मामा ने फिर दिया लाड़ली बहनाओ को उपहार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की दी स्वीकृति

कोन-कोन से जिले में है भरी बारिश के आसार

प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा बताया गया है की मुख्यतः खरगोन,बुरहानपुर,खंडवा,बड़वानी, खंडवा,अलीराजपुर जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बिजली चमकने के साथ -साथ आंधी तूफान की संभावना बानी रहेगी। वहीं इंदौर संभाग के जिलों में और बैतूल व हरदा जिले में भी कुछ स्थानों पे बारिश होने की सम्भावन है। 

MP Weather Update: चार जिलों के लिए हुई चेतावनी जारी मध्यप्रदेश में हो सकती है,अंधी तूफान के सात तेज बारिश

बारिश से होंगा किसानो को फायदा

मध्यप्रदेश में अभी मुख्यतः गेहू की सिचाई जोरो से चल रही है यदि मौसम फेर बदल से यदि बारिश होंगी तो सिचाई करने वाले किसानों को कुछ रहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो दीपावली के बाद सागर सहित पूरे मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं पर बूंदा-बंदी होने की संभावना है. बारिश होने से किसानों को फसल की बोनी करने में या जिन किसानों ने बोबनी कर दी है, उनकी फसल को पानी की पर्याप्त आपूर्ति मिल पाएंगी जिससे फसलों को भी काफी फायदा होंगे।

यह भी पड़े-Bajaj Pulsar N150:Bajaj Pulsar N150 के लांच होते ही इतनी हो गई बिक्री की कंपनी को भी आ गए पसीने

Leave a comment