Betul News: दवाई बीज बेचने वाले दुकानदार हो जाए सावधान,FMC कंपनी के अधिकारियों द्वारा कृषि विभाग को दिया गया ज्ञापन। किसानों के सात हो रही कोराजन कीटनाशक में धोखाधड़ी को रोकने हुए कंपनी के अधिकारियों द्वारा कृषि विभाग को ज्ञापन देते हुए बताया गया है की कोराजान कीटनाशक दवाई किसानों के सात बड़ी संख्या में धोका धडी की जाती है जिससे किसान को लागत मूल्य का मुनाफा नही मिल पाता है। कंपनी के अधिकारी श्री राजेश शर्मा जी द्वारा बताया कि हर तहसील में FMC कंपनी ऑथराइज डीलर मौजूद है एवं उनके द्वारा जो छोटे रिटेलर दुकानदारों को FMC कंपनी का जो भी मैटेरियल जाता है उसके लिए कम्पनी द्वारा प्रिंसिपल सर्टिफिकेट एवं परमिंसन दी जाती है उसके बाद ही वह दुकानदार को मान्यता होती है की वह कंपनी की दवाई बेच सकता है। कंपनी का कहना है की उनके द्वारा जो दुकानदार FMC कम्पनी की दवाई बेचते है उनको प्रिंसिपल सर्टिफिकेट एवं परमिसन सर्टिफिकेट प्राप्त करवा दिया गया है।
कृषि विभाग द्वारा –
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बातचीत में बताया गया है की इस विषय के पिछले कुछ दिनों से काफी शिकायते प्राप्त हो रही है जिसके निराकरण हेतु टीम का गठन किया जा चुका है जो समस्त कीटनाशक दुकानों का अचोक निरक्षण करेंगे जिसमे बिना परमिशन के किसी भी कंपनी की दवाई बेचने या कागज करवाई में गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से कीटनाशक दुकान का लाइसेंस रद्द किया जायेगा एवं कड़ी करवाई की जाएंगी ।
कंपनी का कहना है
FMC कंपनी का कहना है की उनके द्वारा भी टीम को भोपाल से रवाना कर दिया गया है जो जगह जगह दुकानों पर जाकर कोराज़न कीटनाशक दवाई की जांच करेंगे जांच में गड़बडी एवं कंपनी संबंधित दस्तावेज नहीं बताए जाने पर कंपनी द्वारा भी उचित कारवाई की जाएंगी ।
कुछ दिन पूर्व हो चुकी है बहुत बड़ी घटना
आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व बिरूल बाजार क्षेत्र के ढाबला एक दुकानदार द्वारा सोयाबीन की खरपतवार नाशक बेची गई थी जिसमे करीब 500 एकड़ की सोयाबीन की फसल नस्ट हो गई थी जिसकी करवाई अभी जारी है।