BETUL NEWS: बारंगवाड़ी जलाशय बनाने हेतु ग्रामीणों ने छेड़ी मुहीम

BETUL NEWS: बारंगवाड़ी जलाशय बनाने हेतु ग्रामीणों ने छेड़ी मुहीम

बारंगवाड़ी जलाशय

बारंगवाड़ी जलाशय बनाने हेतु ग्रामीणों ने छेड़ी मुहीम बोरदेही छेत्र के ग्राम सिमरिया में किसान पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य चर्चा का विषय बारंगवाड़ी जलाशय बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।बारंगवादी जलाशय के लिए लंबे अरसे से मांग कर रहे किसान ने आखिर अब एक तरफ मन बना ही लिया है आंदोलन का कुछ गांव के किसानों ने बेड़ा उठाया है और हर गांव में जा जाकर लोगों को समझाना शुरू किया है लोगों को एकत्रित करना शुरू किया है कि इस बांध से हमें कितना लाभ मिलेगा और यह देख सब गांव के लोग एकत्रित होने में सफल हो गए हैं और उनकी एक बड़ी महापंचायत 3 सितंबर 2023 रविवार को ग्राम छिपन्या पिपरिया में होनी है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी ग्राम नरेड़ा से देवदास यदुवंशी ओम यादव भारत यादव घनश्याम यादव कमलेश यादव महेश यादव सहदेव यादव नंदलाल वीक परसराम यादव बबलू यादव धनु यादव एवं ग्राम चिपानिया पिपरिया से दौलत यादव संतोष यादव सुग्रीव यादव रजनीश सूर्यवंशी ललित यादव धनंजय सिंह विश्वनाथ यादव एवं समस्त ग्रामवासी लोग मौजूद हैं तथा विधायक डॉ पंडाग्रे जी ने खुद आकर इस बात के लिए आश्वासन देकर आगे आने के लिए कहा है आगे देखते हैं क्या होता है

कुछ ग्रामीण छेत्र कर रहे इसका विरोध

बारंगवाड़ी जलाशय बनाने हेतु ग्राम पंचायत बारंगवाड़ी में जल संसाधन विभाग द्वारा जलाशय हेतु सर्वे किया जाना था जब भी ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया था ग्राम सरेकाडोल व मोहनधाना के ग्रामीणों का कहना था की हमारे छेत्र में की कोई अवसक्ता नहीं है पानी पर्याप्त मात्रा में है जिससे सिचाई करने में कोई दिक्कत नहीं आती है

जल संसाधन विभाग को लौटना पड़ा वापस

जल संसाधन विभाग की टीम मौके पे सर्वे करने पहुंची तो संख्या ग्रामीण एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन चालू कर दिया प्रदर्शन देख टीम को मोके से वापस लौटना पड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जलासय का निर्माण छेत्र में सिचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने हेतु सर्वे करवाया जाना था।

कलेक्टर को भी दे चुके है ज्ञापन

लगभग दो महीने पहले भी ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दे चुके है जिसमे जलासय नहीं निर्माण किये जाने हेतु विरोध जताया गया था।

BETUL NEWS: बारंगवाड़ी जलाशय बनाने हेतु ग्रामीणों ने छेड़ी मुहीम

यह भी पड़ेशिकायत कर्ता को अब नही होना पड़ेगा परेशान सी एम ऑफिस से प्राप्त शिकायतों का हो रहा है तुरंत निराकरण

किसानो का साफ कहना है

किसानों का कहना है अगर जलाशय नहीं तो इस बार वोटिंग भी नहीं किसान बहुत दुखी एवं परेशान है पानी की समस्याओं को लेकर इसलिए आंदोलन पे उतर आये हैं सरकार द्वाराअगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएंगे

यह भी पड़े –AGRICULTURE JOB: Job Vecency 2023

यह भी पड़ेOneplus ना Redmi पुरे मार्केट को क्रेश करने आ रहा है Oppo F23 Pro जो हिला देंगा सारे कंपनियों के होश

Leave a comment