Betul Election News: मुलताई 9 वे राउंड के नतीजे

Betul Election News: मुलताई 9 वे राउंड के नतीजे

कांग्रेस -5068

भाजपा -6830

बैतूल विधानसभा -14 व राउंड

कांग्रेस -57710

भाजपा -4368

अमला विधानसभा -11 व राउंड

कांग्रेस -5900

भाजपा -7010

घोड़ाडोंगरी विधानसभा – 9 व राउंड

कांग्रेस -5613

भाजपा -4060

भैसदेही विधानसभ- 10 व राउंड

कांग्रेस -6750

भाजपा -4737

Multai Election news आगे है चद्रशेखर देशमुख मुलताई ,मासोद विधानसभा सीट 129में अभी तक भाजपा को 19000 वोट से आगे चल रहे बताया जा रहा है की अभी गणना अभी बाकि है मुलताई विधानसभा में कटे की टक्कर देखने को मिल रही है  चुनावो में बीजेपी को बड़त मिलती दिखाई देती है हलाकि मध्यप्रदेश में भाजपा को 150 -से 156 सीटे आने की सम्भावना बताई जा रही है।

मुलताई ,मासोद विधानसभा सीट 129 से भाजपा द्वारा चंद्रशेखर देशमुख को एवं कांग्रेस द्वारा सुखदेव पांसे को चुनावी मैदान में उतारा गया है। दोनों उम्मीदवारों द्वारा जी जान लगा के प्रचार प्रसार किया है अब जीत हार का फैसला जनता के मतों के आधार पे किया जाना है। आज शाम तक फैसल हो जायेगा कोन जीतता है और कौन हारता है।: चुनावी माहौल की गर्मा गर्मी में फिर से बीजेपी के गढ़ में देशमुख ने लहराया परचम चुनावी माहौल की गर्म गर्मी में फिर से बीजेपी का गढ़ में देशमुख ने लहराया परचम फिर हमेशा की तरह वोटरों ने दुनावा मंडल से भारी बढ़त लगभग 13000 की बढ़त श्री देशमुख जी के पिछले कार्यकाल और मुख्यमंत्री जी जनकल्याणकारी योजनाओं और मोदी जी पर जनता का विश्वास स्पष्ट रूप से देखने को मिला l जिसमे दुनावा मंडल अध्यक्ष परसराम खकरे,जिला पंचायत सदस्य कंचन महेंद्र कासलेकर,सहित सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रचार किया और जनता का विश्वास फिर बीजेपी के साथ l

यह भी पड़े –Multai Election news: चुनावी माहौल की गर्मा गर्मी में फिर से बीजेपी के गढ़ में देशमुख ने लहराया परचम

यह भी पड़े –Multai Election news: 19000 वोटो से आगे है भाजपा, चद्रशेखर देशमुख

Leave a comment