Bajaj pulsar के लाले लगाने आ गई new tvs apache बाइक अपने बढ़िया फीचर से करेगी मार्केट पे राजTVS ने कल शाम अपाचे Apache RTR 310 को लॉन्च कर दिया है. अब यह फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीटफाइटर देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से यह नई मोटरसाइकिल इंटरनेट पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. इसकी विशेषताओं की बहुत लंबी लिस्ट है. RTR 310 कई खूबियों से भरी हुई है.
Yamaha की ये धाकड़ बाइक, R15 की कीमत भी है बस इतनी
अपाचे आरटीआर 310 न केवल अपने सेगमेंट में सबसे शानदार दिखने वाली वाली बाइक है, बल्कि वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे अधिक फीचर से भरपूर मोटरसाइकिलों में से एक है.
Bajaj pulsar के लाले लगाने आ गई new tvs apache बाइक अपने बढ़िया फीचर से करेगी मार्केट पे राज
आधुनिक ऑटोमोटिव तकनीक के आज के समय में एलईडी हेडलाइट्स एक आम बात है. टीवीएस एक कदम आगे बढ़ गया है और अपाचे आरटीआर 310 के साथ एक डायनामिक एलईडी हेडलैंप दे रहा है. इसका मतलब है कि यह बाइक बाइक की स्पीड से हिसाब से लाइट का इंटेंसिटी बदलती है. इस सुविधा को ब्रेक लैंप में भी दिया गया है. जब बाइक को अचानक रोका जाएगा तो ब्रेकिंग लाइट तेजी से चमकेंगी.
Yamaha RX 100 दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में जल्द आएगी नजर
टीवीएस की इस बाइक में क्रूज कंट्रोल जैसा फीचर भी दिया है. कारों में क्रूज कंट्रोल आम हो गया है लेकिन किसी भी बाइक में अब क्रूज कंट्रोल देखने को नहीं मिला है. यह बाइक को बिना किसी थ्रॉटल इनपुट के भी लगातार चल सकती है.
फिलहाल टू-व्हीलर्स में क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स नहीं है, लेकिन टीवीएस इस बाइक को क्लाइमेट कंट्रोल एडवांस फीचर्स से भी लैस किया है. इसकी सीटें 15 डिग्री सेल्सियस तक ठंडी रहती हैं, जो राइडर को लंबी दूरी तय करने में बिल्कुल परेशानी नहीं होने देगी.
नए फीचर्स और लुक के साथ शोरूम पहुंची नयी Bajaj Pulsar 125 जाने पूरी जानकारी
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) फिलहाल टू-व्हीलर में देखने को नहीं मिलता है, लेकिन टीवीएस ने बाइक को इस मॉडर्न और जरूरत वाले फीचर्स से लैस किया है. यह फीचर्स बताता है कि ही टायरों में कितनी हवा है.
Bajaj pulsar के लाले लगाने आ गई new tvs apache बाइक अपने बढ़िया फीचर से करेगी मार्केट पे राज
टीवीएस आरटीआर 310 के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन क्लस्टर भी देखने को मिलता है. इसमें ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल रहे हैं. स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के अलावा यह कंसोल म्यूजिक, हेलमेट और गोप्रो के लिए कनेक्टिविटी की सुविधा देता है.