आपके बजट के अंदर Ola S1 X+की शानदार स्कूटी हुयी लॉन्च जानिए क्या है कीमत :सबसे लोकप्रिय ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो, ओला एस1 एक्स, ओला एस1 एयर हैं जो भारत मे सबसे प्रचलित स्कूटी है।
आपके बजट के अंदर Ola S1 X+की शानदार स्कूटी हुयी लॉन्च जानिए क्या है कीमत
Ola S1 X+ कीमत :
भारत में ओला एस1 एक्स की कीमत 89,999 से शुरू होती है और 99,999 तक जाती है। ओला एस1 एक्स 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें ओला इलेक्ट्रिक एस1 एक्स 2kWh, ओला इलेक्ट्रिक एस1 एक्स +, ओला इलेक्ट्रिक एस1 एक्स 3kWh शामिल है। ओला एस1 एक्स 3kWh टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 99,999 है।
यह भी पढ़े :Maruti Fronx की धासु एंट्री ने मार्केट में मचाया तहलका
Ola S1 X+ माइलेज :
Ola S1 X+ 6kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 8bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। यह 3.3 सेकेंड में 0-40kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है। यह मॉडल 3kWh की बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 151 किमी. तक चलती है।
Ola S1 X+ बैटरी :
3 KWH की लिथियम आयन बैटरी कैपेसिटी के साथ 6000 W की हब मोटर इसमें लगाया गया है जो पीक पॉवर 6 KW देती है और Continuous Power के लिए 2.7 KW देने के लिए सक्षम है। Ola S1 X+की बैटरी फुल चार्ज होने के लिए करीब 7.4 घंटे का समय लेती है । इस स्कूटी के साथ कंपनी की 100+ शहरों में 500 से अधिक Hyper Charger स्टेशन में आप मुफ्त में चार्जिंग कर सकते हैं । जिसमे 15 मिनट के चार्जिंग में 50 KM की रेंज मिल जाती है । ऐसे इस स्कूटी के साथ 500 W पोर्टेबल चार्जर मिलती है जिससे घर में चार्जिंग की जा सकेगी ।
यह भी पढ़े :MP News : CM ने SDM को अपने पद से हटाया और कहा नारी सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है
Ola S1 X+ फीचर्स :
Ola कंपनी ने ग्राहकों के सुविधा का ध्यान रखते हुए ड्राइविंग से जुडी सभी जानकारी हैंडल के ऊपर 5.0 इंच की LCD डिस्प्ले दी है । साथ ही LED लाइट्स, साइड स्टैंड अलर्ट, रिवर्स मोड, बिल्ट इन नेविगेशन, कालिंग, Key Less Unlock समेत कई और फीचर सामिल हैं । Ola S1 X+ की दोनों पहिये पर ड्रम ब्रेक के साथ आगे पहिये पर Twin Telescopic सस्पेंशन दी गयी है । वहीँ पीछे वाले पहिये पर Dual Shock Absorber दी गयी है । S1 X+ की Acceleration/Pick Up की बात करें तो 0-40 KMPH की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड ये प्राप्त कर लेती है । 90 KMPH की टॉप स्पीड के साथ चलती है।
यह भी पढ़े :सरकार का नया नियम जब तक अंगूठे के निशान नहीं लगेंगे तब तक नहीं मिलेगा फ्री राशन
Ola S1 X+ कलर :
Ola S1 X+ Colors 7 कलर में उपलब्ध है ,
Vogue, Red Velocity, व्हाइट, Funk, Midnight, Liquid Silver, Steller में उपलब्ध है।