MP News:एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 तक आ गया टाइम टेबल

MP News:एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 तक आ गया टाइम टेबल 10 दिसम्बर 23/ मप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक मप्र बोर्ड एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 और 6 फरवरी, 2024 को शुरू करेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह टाइम टेबल नियमित और स्वाध्याय छात्रों के लिए है। इस टाइम टेबल के अनुसार दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक होनी है। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय यथावत सुबह 9:00 बजे से 12:00 का रखा गया है। जिसके लिए छात्रों को 8 बजे पहुंचने की हिदायत दी गई है। परीक्षा पूर्ण होने से 15 मिनट निकलने के बाद यानी सुबह 08:45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। छात्रों को हर हाल में सुबह 08:30 बजे तक परीक्षा हाल में उपस्थित होना होगा। टाइम टेबल एमपी बोर्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है।

10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से

एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के अनुसार 5 फरवरी 2024 को हिंदी, 7 फरवरी उर्दू, 9 फरवरी संस्‍कृत, 13 फरवरी गणित, 15 फरवरी मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी एवं मूक, बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिये-पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कम्‍प्‍युटर, 19 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी विज्ञान, 26 फरवरी सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी एनएसक्‍युएफ (नेशनल स्‍किल्‍स क्‍वालिफिकेशन फ्रेम वर्क) के समस्‍त विषय एवं आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, होंगे।

MP News:एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 तक आ गया टाइम टेबल

यह भी पड़े –MP News:लाड़ली बहना के बाद अब ‘लखपति बहना’ का सफर भी शुरू होगा, बोले शिवराज सिंह चौहान

12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से

एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के अनुसार 6 फरवरी हिंदी, 8 फरवरी अंग्रेजी, 10 फरवरी ड्राइंग एवं डिजाइनिंग, 12 फरवरी फिजिक्‍स, अर्थशास्‍त्र, एनिमल हरबेंड्री मिल्‍कट्रेड पोल्‍ट्रीफार्मींग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्‍व, भारतीय कला का इतिहास, 13 फरवरी मनोविज्ञान, 15 फरवरी बायोटेक्निालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, 16 फरवरी बायोलॉजी, 17 फरवरी इंफारमेटिक प्रेक्टिसेस, 20 फरवरी संस्‍कृत, 21 फरवरी रसायन, इतिहास, व्‍यवसाय अध्‍ययन, एली ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्‍स युसफुल फॉर एग्रीकल्‍चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्‍त्र विज्ञान, 23 फरवरी समाज शास्‍त्र, 27 फरवरी गणित, 28 फरवरी नेशनल स्‍किल्‍स फ्रेमवर्क के समस्‍त विषय, शारीरिक शिक्षा, 29 फरवरी राजनिति शास्‍त्र, 2 मार्च भुगोल, क्रॉप प्रोडक्‍शन एंड हॉर्टिकल्‍चर, स्‍टील लाईफ एंड डिजाईन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्‍वास्‍थ्‍य, 4 मार्च कृषि (मानविकी),होमसाइंस(कलासमूह), बुककिपींग एंड एकाउंटेंसी, 5 मार्च उर्दू, मराठी होंगे ।

यह भी पड़े –MP News: लोक अदालत में 656 लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण वर्षों से लंबित थे मुकदमे

यह भी पड़े –MP News: मध्यप्रदेश में 8 दिसम्बर से शुरू होगी यात्रा,देश में हुए विकास का दर्शन करेंगे आम नागरिक

Leave a comment