दूध की मात्रा में बढ़ोतरी के लिए पशुओं को खिलाये यह खास किस्म का चारा, दूध बेचकर बन जाओगे मालामाल

दूध की मात्रा में बढ़ोतरी के लिए पशुओं को खिलाये यह खास किस्म का चारा, दूध बेचकर बन जाओगे मालामाल नमस्कार दोस्तों आपको तो पता ही है कि अभी का समय गर्मी का चल रहा है और ऐसे समय पर पशुओ के लिए हरे चारे की दिक्कत भी बढ़ जाती है.इसी के साथ आप सभी तो जानते ही है की दूधारु पशुओ के लिए हरे चारे की कितनी आवश्यकता होती है. इसलिए कृषि वैज्ञानिक डॉ० अखिलेश साह ने बताया है की हाथी घास पशुओं के लिए सबसे बेहतर है.वहीं इसकी लंबाई आम घास से ज्यादा होती है इसीलिए इसे हाथी घास भी कहा जाता है.

यह भी पढ़े :- Creta की पुंगी बजा देगी Maruti की रापचिक लुक SUV, प्रीमियम फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ जाने कीमत

ये घास पैरेनिल प्रवृति का होता है की ये घास सालभर उगता रहता है.अगर आप इसे एक बार बरसात के मौसम से लगा दे तो इस घास की कटाई हर 40 से 45 दिन में की जा सकती है.जिससे की आपको कभी भी चारे की कमी नहीं होंगी और इस घास के सेवन करने से पशुओं का पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. इसके साथ साथ दुधारू पशु जब इसका सेवन करते है तो उनके दूध की क्षमता में बढ़ोतरी होती है. साथ ही आपकी. जानकारी के लिए बता दे की यह घास फाइबर और प्रोटीन युक्त होता है जो की मवेशीयो के लिए सबसे बेहतर है.

दूध की मात्रा में बढ़ोतरी के लिए पशुओं को खिलाये यह खास किस्म का चारा, दूध बेचकर बन जाओगे मालामाल

इसी के साथ दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डॉक्टर ने बताया है कि नेपियर घास में क्रूड रेशा 30%,क्रूड प्रोटीन 8-10%, कैल्सियम 0.5%, पाचन क्षमता 60%, औक्सालेट 3% और शुष्क पदार्थ 20% तक पाया जाता है. जो कि पशुओं के लिए काफी फायदेमंद और बेहतर माने जाते हैं.दोस्तों इस घास से आपको कभी भी चेहरे की कमी नहीं आएगी और अगर आप इसे दुधारू पशुओं को खिलाते हैं. तो बेशक ही जानवर आपको बहुत सारा दूध देंगे. यह गाय और भैंस के लिए सबसे उत्तम चारा है.

यह भी पढ़े :- Apache की हवा टाइट कर देंगी Bajaj की धांसू बाइक, तगड़े माइलेज के साथ फर्राटेदार फीचर्स,जाने कीमत

दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको बता दे की नेपियर घास की शुरआत अफ्रीका में हुई थी. जो 1912 ईस्वी में भारत में उगाई गई थी. साथी भारत में यह घास अब हाथी घास के नाम से प्रसिद्ध हो चुकी है.दोस्तों यह घास एक प्रकार का हाइब्रिड घास है जो की गाय और भैंसों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.साथिया घास काफी तेजी से बढ़ता है जिससे कि आप इसकी साल भर में कई बार कटाई कर सकते हैं. अगर आप इसकी कटाई के पास इस उर्वर देखकर पटवन करते हैं तो यह साल भर उगता रहता है. वहीं पर अगर आप अपने पशुओं को साल भर यह चारा खिलाते हैं तो आपको साल भर दूध की अच्छी मात्र प्राप्त हो जाती है जिससे कि आप मालामाल हो जाने वाले हैं और इसी के साथ आप इस घास को बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Leave a comment