अमेजन पर iQoo Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन सेल जल्दी से ऑडर कीजिये और सेल का लाभ उठाये : अभी कुछ दिनों के लिए अमेजन सेल विंटर सेल चल रही है जिसमे कई प्रोडक्ट पर ऑफर चल रहा है। चलिए आपको इसके बारे में जानकारी देते है।
अमेजन पर iQoo Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन सेल जल्दी से ऑडर कीजिये और सेल का लाभ उठाये
iQoo Neo 7 Pro 5G :
Amazon पर iQoo सेल चल रही है, सेल में iQOO कंपनी के स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है। मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 34 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, इस हैंडसेट के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 37,999 रुपये में उतारा गया था। iQOO सेल में 8 जीबी वेरिएंट को 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका मतलब यह है कि 8 जीबी वेरिएंट लॉन्च प्राइस से 7 हजार रुपये सस्ते में आपको मिल जाएगा। 25 जनवरी से शुरू हुई iQOO सेल 31 जनवरी तक लाइव रहेगी।एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि iQoo Neo 7 प्रो स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट में बैंक ऑफर शामिल है।
यह भी पढ़े :Big Boss 17 के कौन है टॉप फाइनलिस्ट किसने बनाई टॉप 5 में अपनी जगह
iQoo Neo 7 Pro 5G प्राइस :
iQOO Neo 7 Pro का 256GB वेरिएंट ₹34,999 की कीमत पर लिस्ट किया गया है और अमेज़न कूपन के तहत ₹2,000 की छूट और बैंक ऑफर के तहत ₹1,000 की छूट इस फोन की कीमत ₹30,999 हो जाती है। फीचर्स के तौर पर iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
यह भी पढ़े :अपने किल्लर लुक से सबको चौकाने आ रही है Maruti की Celerio दमदार माइलेज और फाडू फीचर्स के साथ
iQoo Neo 7 Pro 5G कैमरा :
iQOO Neo 7 Pro में 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। मेंन लेंस अच्छा है, जिससे डे लाइन और लो लाइट दोनों ही कंडीशन में अच्छी फोटोज आती हैं. हालांकि, 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस को बेहतर किया जाना चाहिए था। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े :भारतीय नौ सेना ने बचाई समुद्री डाकुओं से 19 पाकिस्तानियो की जान
iQoo Neo 7 Pro 5G डिस्प्ले :
यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.78-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो हैं।
यह भी पढ़े :भारत में लॉन्च होने जा रही TATA Punch EV की सुपर माइलेज और पावरफुल इंजन के साथ घर ले आये
iQoo Neo 7 Pro 5G चार्जिंग :
iQOO Neo 7 Pro 5G प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। iQOO Neo 7 Pro 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोन को जीरो से 50 फीसद तक 8 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े :अब भक्तो को राम लला के होंगे करीब से दर्शन मंदिर के खोले जायेंगे शेष कपाट
iQoo Neo 7 Pro 5G प्रोसेसर :
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।